पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में देशी शराब भट्ठी के हब को खत्म करने में फतुहा पुलिस नाकाम

फतुहा। लगातार छापेमारी के बाद भी भगवानपुर देवरसौकी के पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में चलने वाली देशी शराब भट्ठी के बने हब का चेन नहीं टूट पा रहा है। धंधेबाज तू डाल-डाल तो मैं पात-पात के कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। जब भी पुलिस इस क्षेत्र में छापेमारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त करती है, तब धंधेबाज दो से तीन दिन के अंदर ही उसी जगह पर पुन: सक्रिय हो जाते हैं और दर्जनों भट्ठी लगा शराब बनाने की धंधा को शुरू कर देते हैं। नदी का सिमाना का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल हो जाते हैं। पिछले दो-तीन साल के अंदर पुलिस लगातार छापेमारी कर धंधेबाजों के कमर तोड़ने की भरसक प्रयास किया लेकिन धंधेबाज पुन: सक्रिय हो जाते हैं।
गुरुवार को भी पुलिस भगवानपुर के देवरसौकी गांव के पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में पहुंची और छापेमारी करते हुए 67 भट्ठी को बारी-बारी से ध्वस्त कर दिया। हजारों लीटर कच्चे शराब को जमीन पर बहाकर विनष्ट कर दिया। उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। कच्ची सामग्री को बर्बाद कर दिया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी धंधेबाज नदी पार कर भागने में सफल हो गये। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एएसआई राम भरोस सिंह ने बताया कि इस बार पूरी तरह से धंधेबाज के द्वारा चलाए जा रहे भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है तथा निगरानी रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि धंधेबाज पुन: सक्रिय न हो सके।
