October 29, 2025

फतुहा नगर परिषद की बैठक : पार्षदों ने त्योहार शुरू होने के पहले क्षेत्र में साफ-सफाई का उठाया मुद्दा, फॉगिंग कराने की मांग

फतुहा। मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति को लेकर फतुहा नगर परिषद के सभागार भवन में नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर प्रमुख रुपा कुमारी ने किया।
बैठक की शुरूआत होते ही वार्ड पार्षदों ने पर्व-त्योहार शुरू होने के पहले परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई का मुद्दा उठाया तथा डेंगू के प्रकोप को देखते हुए पूरे नगर निकाय के गली-गली में फॉगिंग कराने की मांग की। प्रस्ताव आते ही दोनों मुद्दे को स्वीकार कर लिया गया तथा साफ-सफाई के साथ साथ फॉगिंग की शुरूआत कराने का भी आश्वासन दिया गया। दशहरे की शुरूआती दिनों से ही शहर के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की गई। जिन वार्डो में नाली गंदगी से बजाबजा रही है, उसे तत्काल मरम्मत कर सफाई करने का भी मुद्दा उठाया गया। अंत में नली-गली योजनाओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक में लंबित योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष सुषमा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा के साथ साथ वार्ड दीपक कुमार, सोनामती देवी, सरोज देवी, चंगरु प्रसाद, अवधेश प्रसाद, वीणा देवी, केशर प्रसाद, संजय कुमार बिट्टू समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।

You may have missed