PATNA : स्वच्छता अभियान में फतुहा को मिला बिहार में पहला रैंक तथा राष्ट्र स्तर पर नौंवा

फतुहा। स्वच्छता अभियान के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में गंगा किनारे बसे पचास हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों में पटना जिला के फतुहा प्रखंड को जहां बिहार में पहला रैंक मिला है, वहीं गंगा किनारे बसे तीन राज्यों के शहरों में फतुहा को नौंवा स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग गंगा की स्वच्छता, घाटों की साफ-सफाई व देखरेख के लिए मिला है। इस रैकिंग में फतुहा ने स्वच्छता को लेकर जहां अपनी विशेष पहचान बनायी है, वहीं गंगा किनारे बसे कई नामी शहर इस रैकिंग में काफी पिछड़े रहे।


रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तानगंज, बाढ़, मोकामा व बेगूसराय को क्रमश: 10वां, 11वां, 14वां तथा 18वां स्थान प्राप्त हुआ है। राष्ट्र स्तर पर भी नौवां स्थान प्राप्त कर फतुहा शहर ने स्वच्छता में देशभर में परचम लहराया है। गंगा-पुनपुन के संगम पर बसे इस शहर में जैसे ही यह खबर आई वैसे ही फतुहावासियों में खुशी की लहर फैल गई। नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, मुख्य पार्षद रुपा कुमारी, उप मुख्य पार्षद सुषमा देवी ने सभी निकाय कर्मी, वार्ड पार्षद तथा शहर वासियों को बधाई दी है तथा इस रैकिंग को बहाल रखने में सहयोग करने की अपील की है। विदित हो कि शहर के अंदर साफ-सफाई को लेकर वार्ड पार्षद दीपक कुमार ने जी-जान से अपनी सहभागिता दी है।

About Post Author

You may have missed