January 24, 2026

दनियांवा थानाध्यक्ष के मनमाने रवैये का विरोध, जानें क्या है मामला

दनियावां। प्रखंड अंतर्गत बाजार मे पिछले दो- तीन दिनों से स्थित टेंपो व जीप स्टैंड से तोप, सरथुया, खरभैया और परसनविगहा जाने वाली वाहनों को आने-जाने को ले स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में रस्साकशी चल रही है। जिसे लेकर दनियावां थाना में तोप-सरथुया, जमालपुर, ऐमनविगहा, जीवनचक के बुद्धिजीवी ग्रामीणों के साथ दनियावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम और शाहजहांपुर थानाध्यक्ष सतीश कुमार के बीच बैठक किये। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि तोप के लिये जो टेंपो खुले उसे दनियावां टेंपो स्टैंड में नंबर नहीं लगाना चाहिये और शेष सुदूर गांव के टेंपो जैसे खुलती थी वैसे खुलेगी। वार्ता सह बैठक के दौरान दनियावां थानाध्यक्ष ने बताया कि तोप गांव का टेंपो भी दनियावां टेंपो स्टैंड से लाइन लगाकर खुलेगी। जिसे लेकर दनियावां थानाध्यक्ष और ग्रामीणों के बीच तिखी बहस हुई। दनियावां थानाध्यक्ष ने तोप के ग्रामीणों को अलग से टेंपो स्टैंड बनाने की सलाह दी। जिससे ग्रामीण नाराज होकर रविवार को तोप के ग्रामीण दनियावां-तोप-परसनविगहा सड़क को घंटो जाम कर आवागमन ठप कर दिये। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि तोप और परसनविगहा के ग्रामीणों के बीच बातचीत कर मामले को सलटा लिया जायेगा। मौके पर शाहजहांपुर के एसआई आरके दास तोप गांव में पहुंचकर ग्रामीणो को समझा-बुझाकर देर शाम सड़क जाम हटाया।

You may have missed