August 12, 2025

जमुई में ठनका गिरने से पिता-पुत्र की मौत, एक अन्य घायल, बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में छिपे थे

जमुई । खैरा थाना क्षेत्र के हरनी में ठनका गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक अन्य अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।

बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए बाप-बेटे झोपड़ी में चले गए। इसी दौरान अचानक से ठनका गिरने से बाप-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

You may have missed