October 28, 2025

गया में शराबी पिता ने 2 साल की बच्ची को मार डाला, जमीन पर पटककर ले ली जान

गया। बिहार के गया में बच्ची की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। यह हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही है, जिसने शराब के नशे में अपनी 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक पटकर मार डाला। घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। मृतका की पहचान अंशिका कुमारी के रूप में हुई। बताया जाता है कि राकेश कुमार रिक्शा चालक है। गुरुवार को उसने शराब पी रखी थी। जब वो घर लौटा तो आते ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राकेश कुमार ने अपनी 2 साल की बेटी को कमरे बंद कर लिया और उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जमीन पर पटकर मार डाला। मृत बच्ची की मां कौशल्या देवी ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चला था, लेकिन इसके बीच उसका पति राकेश कुमार शराब की लत लग गई। वह रोज शराब पीता था और देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता था। घटना के दिन भी शराब के नशे में घर आया था। और गुस्से में उसने अपनी बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला। मृतका की मां ने बताया कि जमीन पर पटके जाने के कारण मासूम की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना शेरघाटी थाना को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed