जमुई में बहू ने अवैध संबंध से मना किया तो ससुर ने गला दबाकर मार डाला; परिवार ने लगाया आरोप, एक सप्ताह पहले हुई थी शादी
file pic
जमुई। बिहार के जमुई जिलें में ससुर पर बहू को गला दबाकर मारने का आरोप है। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुर बहू को हवस का शिकार बनाना चहता था। विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। मामला खैरा थाना क्षेत्र के कोदबरिया गांव में देर रात की है। मृतका कोदबरिया गांव निवासी ज्योतिष कुमार की 19 वर्षीय पत्नी पूनम देवी थी। बांका के बेलहर थाना सरसडा गांव निवासी राजू दास ने पुत्री की शादी पिछले साल 24 अप्रैल को की थी। शादी के 5 माह बाद पति और ससुर उसके साथ मारपीट करने लगे। मृतका के परिजनों ने कहा कि गुरुवार को उसकी मां ससुराल गई हुई थी। ससुर शंकर दास, दामाद ज्योतिष कुमार, देवर केदार कुमार, सास मीना देवी और ननद काजल कुमारी ने मारपीट करनी शुरू कर दी। मां जब बचाने गई तो उन्हें भी मारा। इसके बाद मां वहां से भाग कर घर पहुंची और पूरी जानकारी दी। ससुराल वालों को समझाने शुक्रवार को ग्रामीण जाने वाले थे, लेकिन रात में ही हत्या की सूचना मिली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वही खैरा थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। उनके आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जाएगी।


