PATNA : खेत पटवन कर रहे पिता-पुत्र की बिजली का करंट लगने से मौत, पिता को बचाने में बेटे की गई गई जान

पटना। राजधानी पटना मे करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। वही यह पूरी घटना पटना के फतुहा में एक गांव में बुधवार को खेत पटवन के दौरान हुआ है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाहजहांपुर थाने को दी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मृतक के परिजनों ने इस मामले में शव को पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। मिली जानकरी के अनुसार, दनियावां के खरभैया पंचायत के एवन बीघा गांव में किसान सुभारिक पासवान अपने बेटे सोनू पासवान के साथ खेत में पटवन कर रहे थे। वही मशीन से पटवन के क्रम में अचानक मशीन में करंट आ गया। करंट की लपेट में सुभारिक पासवान आ गए। वही पिता को करंट में उलझता देख बेटा सोनू कुमार अपने पिता को बचाने वहां पहुंचा और वह भी इसकी चपेट में आ गया। वहां काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में बिजली का कनेक्शन काटकर दोनों घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर शाहजहांपुर थाने की पुलिस भी मौके पहुंची। इस बीच परिवार के लोगों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। इसे लेकर शाहजहांपुर के प्रभारी ने बताया कि करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। परिवार के लोगों ने मृतक को पोस्टमार्टम करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

You may have missed