पटना में पिता और भाई ने की बेटी की हत्या: शव को गंगा में फेंका, तीन गिरफ्तार

पटना। पटना में पिता और भाई सहित परिवार के सदस्यों ने मिलकर बेटी की हत्या कर डाली। इतना ही नहीं साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गंगा नदी बहा दिया। मृतका कि बड़ी बहन ने सालिमपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो भाइयों और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुष्टि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने किया है। घटना खुसरूपुर के नजदीक सालिमपुर थाने के काला दियारा गांव की है। मृतका की बड़ी बहन सीमा देवी ने बताया कि गला दबाकर उनकी छोटी बहन निर्जला कुमारी(19) की हत्या पिता, भाई सहित घर के 13 लोगों ने मिलकर कर डाली। साक्ष्य मिटाने के लिए निर्जला के शव को गंगा में फेंक दिया। इससे पहले 11 नवंबर 2021 को उनकी मां कारी देवी की भी हत्या पिता, चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों ने कर दी थी। इस घटना की चश्मदीद गवाह निर्जला कुमारी थी। मामला अभी न्यायालय में लंबित है। सीमा देवी ने आगे बताया कि मां की हत्या के बाद निर्जला को लेकर पटना चली आई। कुछ दिन पहले शादी के बहाने पिता और भाई निर्जला को अपने गांव काला दियारा ले गए थे। इसके बाद 13 फरवरी को उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पिता वीर सिंह, चाचा रामप्रवेश सिंह, धर्मदेव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, भाई ललन कुमार, पंकज कुमार परिवार के सदस्यों में सरोज देवी, बसंती देवी, गिरिजा देवी, सुदामा देवी, सुरेंद्र सिंह, मुनरिक सिंह एवं रणजीत सिंह के खिलाफ सालिमपुर थाने में लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सीमा देवी के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरा सिंह, ललन कुमार एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। निर्जला कुमारी के अपनी मां की हत्या का चश्मदीद होने की भी छानबीन चल रही है।

About Post Author

You may have missed