वार्षिकोत्सव में नृत्य गीत संगीत एवं अपनी विभिन्न प्रतिभाओं के अद्भुत प्रदर्शन से लोगों का मोहा मन

फुलवारीशरीफ़, (अजित)। अनीसाबाद के एमैनुअल ग्रूप ऑफ़ स्कूल का 22वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल एस के मैरिज पार्क में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य गीत संगीत एवं विभिन्न प्रतिभाओं के अद्भुत प्रदर्शन से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ मोहम्मद कैसर यासीन (पूर्व थाना अध्यक्ष फुलवारीशरीफ़) डायरेक्टर बिसप इब्राहम प्राचार्य प्रिन्सी सारा अब्राहिम मैं नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा और उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के निदेशक बिसप इब्राहम ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं को यथोचित साधनों को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गीत-संगीत एवं नाटक की शानदार प्रस्तुति से घंटों अविभावकों व अतिथियों का मनोरंजन किया।

You may have missed