किसानों ने की बैठक : 1 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाने का निर्णय

पालीगंज। मंगलवार को पटना के पालीगंज बाजार के समीप मिल्की नहर स्थित किसान भवन में किसानों ने महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की 134वीं जन्मदिन मनाने की तैयारी को लेकर बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के पटना जिलाध्यक्ष रामानंद तिवारी ने किया।
मौके पर समिति के संयोजक डॉ. श्यामनंदन शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की 134वीं जयंती 1 मार्च को मनाई जाएगी, जिसकी तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण अभी तक पैक्सों के द्वारा किसानों की धान की खरीद नहीं हुई, जो काफी निंदनीय है। आज भी परेशान किसान सड़क पर आंदोलन करने को विवश हैं। वहीं समिति के पालीगंज अनुमंडल अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया चंद्रसेन कुमार वर्मा ने बताया की बैठक के दौरान पालीगंज के महाबलीपुर में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर माले नेता अनवर हुसैन, ज्वाला स्वरूप, आनन्द कुमार, उमेश मांझी, अशोक शर्मा, डॉ. कुमार परवेज, कमलेश शर्मा, कॉ. अमर, श्रीमोहन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
