बिहार : जहानाबाद में किसान की गई जान, धान के खेत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जहानाबाद। बिहार के जहानबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ककडीया गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक व्यक्ति को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ककडीया गांव निवासी लाल किशोर पासवान बुधवार को ही अपने घर से धान के पटवन करने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी और परिजन काफी खोजबीन कहने लगे। वही गुरुवार के शाम गांव के पूरव बधार में धान के खेत में इस व्यक्ति का शव मिला। जैसे ही इस व्यक्ति का शव मिला पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। वही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है।

वही परिजन का आरोप है कि यह घटना जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। दरसल, कुछ दिन पूर्व गांव के ही देवी स्थान के समीप कुछ लोगों ने जमीन को कब्जा कर लिया था। जिसके कारण यह व्यक्ति इसका विरोध कर रहा था। बता दे की उस समय जमीन कब्जा को लेकर मारपीट की घटना भी हुई था। इस के परिजन का कहना है कि इसी के प्रतिशोध में इस व्यक्ति की हत्या की गई है। उन लोगों का कहना है कि लाठी डंडे एवं तेज हथियार से इसकी हत्या की गई है। वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है की हत्या का कारण क्या है। तब तक इसके बारे में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या कैसे किया गया है। पुलिस द्वारा अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed