November 20, 2025

गोपालगंज में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर बुजुर्ग किसान की हत्या, महिला समेत आठ घायल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के विवाद में बुजुर्ग किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि महिला समेत आठ लोगों को घायल कर दिया गया। घटना माधोपुर ओपी के मथुरा गांव की है। मृतक किसान का नाम 60 वर्षीय शेख तस्लीम मियां है। वहीं घायलों में नसीमा खातून, बेबी खातून, वसीम आलम, हुस्ने आलम, जमाल अहमद समेत अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शेख तस्लीम मियां और जफर उर्फ पप्पू के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत घर पर हमला किया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पुत्र शौकत अली ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर पहले से साजिश चल रही थी। देर रात में आकर घर पर हमला किया गया। घटना में घायल बेबी खातून और वसीम अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में सदर अस्पताल में इलाज करने पहुंचे दूसरे पक्ष एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

You may have missed