तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की फैसले की घोषणा को किसान मजदूरों ने किया स्वागत

पालीगंज। मोदी सरकार ने किसान विरोधी तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा किया है। जिसका स्वागत शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति सौंपकर बिहार राज्य किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। बता दे कि विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार राज्य किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सह पालीगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 श्यामनन्दन शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार ने तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिया इसका स्वागत है लेकिन अभी कई मुद्दे हैं। किसान आंदोलन का 26 नवम्बर को 1 वर्ष पूरा हो रहा है। किसानों ने काफी तकलीफ एवंग शहादत देकर, दमन सहकर अपना संघर्ष जारी रखा। जब तक आंदोलन में 700 शहीद किसानों को मुवावजा, उनके परिवार को नौकरी और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कानून लोक सभा मे नही बनाये जाएंगे संघर्ष और आंदोलन होते रहेगा।

वही उन्होंने लखीमपुरखीरी के लिए जिम्मेवार केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग सरकार से किया है। वही प्रेस विज्ञप्ति में बिहार राज्य किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ श्यामनन्दन शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष रामानन्द तिवारी, पालीगंज अनुमंडल अध्यक्ष चन्द्रसेन वर्मा सहित अन्य किसान नेताओ ने सहमति जताई है।

About Post Author

You may have missed