राज्यपाल फागू चौहान को पटना एयरपोर्ट पर दी गई विदाई, सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री रहे मौजूद
पटना। बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान को पटना एयरपोर्ट पर विदाई दी गई। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल हुए। बता दे विदाई से पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर उनसे मुलाकात की। विदाई के बाद फागू चौहान अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश रवाना हो गए हैं। वहां से वे मेघालय जाएंगे। जहां पर उन्हें शेष कार्यकाल के लिए मेघालय का राज्यपाल उन्हें बनाया गया है। मालूम हो कि राष्ट्रपति ने हाल ही में नये राज्यपालों की नियुक्ति और तबादला किया था। इसके तहत बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय भेजा गया है और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है। और अब नये राज्यपाल 18 फरवरी को शपथ लेने वालें हैं।


