बांका : रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया परिवार, पति-पत्नी और मासूम की दर्दनाक मौत

बांका। बिहार के बांका जिले में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गये। ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गयी। घटना बांका-बाराहाट रूट की है जहां बांका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में तीनों आ गये। मुरहरा स्टेशन के आगे बैजनाथपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव निवासी संजय झा, पत्नी बंदना झा और संजय झा की पांच साल की नतनी छोटी कुमारी के रूप में हुई है। वही लोगों का कहना है कि सभी बांका जा रहे थे। तभी अचानक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पैसेंजर ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में तीनों आ गए और दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। काफी देर तक गोरवा में कोहराम मचा रहा जिसके कारण घंटों तक ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। बाद में रेल थाना के कर्मी द्वारा तीनों लाश को कागजी खानापूर्ति के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
