September 23, 2025

हादसा : सुपौल में 8 परिवारों का आशियाना जलकर राख, शॉर्ट सर्किट बनी वजह, लाखों की संपत्ति बनी राख

सुपौल। बिहार के सुपौल में शनिवार शाम आग लगने से 8 घर जलकर राख हो गया। वही आगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा। वही यह पूरी घटना जिले के छातापुर प्रखंड के छातापुर पंचायत के वार्ड नबर-8 स्थित नरहैया गांव में घटी। वही इस घटना की सुचना पर मौके पर छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, मुखिया पति मकशुद मसन, पंचायत समिति सदस्य मो. नुरूद्दीन, मो. साबीर सहित कई जनप्रतिनिधि पहूंचे। वहीं नुकसान का जायजा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अचानक लगी आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप ले लिया और कई घर उसके चपेट में आ गए। वही मौके पर पहूंचे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू किया। वही दमकल गाड़ी के लिए छातापुर थाना को सुचना दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड के गाड़ी के चालक नहीं रहने के कारण दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पायी। जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा भीमपुर, जदिया सहित कई थाना को दमकल के लिए फोन किया। दमकल के नहीं पहूंचने पर ग्रामीणों ने समीप मे लगे पंपसेट बोरींग के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबु पा लिया। लेकिन तब तक घर सहित नगदी, जेवरात, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, कागजी दस्तावेज, सहित सभी घरेलु सामग्री जलकर नष्ट हो गया। वही छातापुर थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन ने जानकारी देते हुए बताया ग्रामीणों ने बताया की बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि आग लगने के कारणों का भी जांच की जा रही है। वही उन्होंने 8 परिवार के आशियाने जलकर खाक होने की जानकारी दी हैं।

You may have missed