नीतीश कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 4.5 लाख रुपए का मुआवजा
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें सरकार ने सबसे बड़ा फैसला कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों के हक में किया है। अब कोविड-19 मृतकों के निकटतम आश्रितों को सरकार की तरफ से 4 लाख 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा बिहार पेशा कर नियमावली में संशोधन को मंजूरी मिल गई है।

कोरोना मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4.5 लाख रुपए
नीतीश कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना मृतकों के परिजनों को आकस्मिकता निधि से चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने 106 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 50 लाख प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में आकस्मिकता निधि से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
बैठक से पहले संक्रमित मिले दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्री
कैबिनेट की बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा उत्पाद मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है।

