छपरा में नकली रिफाइंड तेल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 270 लीटर नकली तेल जब्त

छपरा। बिहार के छपरा में फार्च्यून ब्रांड रिफाइंड का नकली रिफाइंड तेल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ हैं। बताया जा रहा हैं की इस शिकायत पर गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं। मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया। फ़रार दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह बताया जा रहा है।

वही जब दुकान की तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जिसका मात्रा 270 लीटर बताया जा रहा है जप्त कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया। मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई।

About Post Author

You may have missed