December 12, 2024

गोपालगंज के दो डॉक्टरों से लॉरेंस गैंग में मांगी रंगदारी, पाकिस्तानी नंबर से फोन कर दी धमकी

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले से शुक्रवार देर रात को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि देश के बहुचर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से गोपालगंज के दो डॉक्टरों को फोन कर रंगदारी की मांग की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद जहां एक और हड़कंप मचा हुआ है वहीं जांच में यह बात सामने आई है कि जिस नंबर से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया वह पाकिस्तानी नंबर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर अपराधियों ने जिले के दो डॉक्टरों से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी मांगने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है और कहा है कि पैसे नहीं मिले तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा। गोपालगंज के बरौली के दो अलग-अलग जगहों के रहने वाले दोनों डॉकटरों से रंगदारी मांगी गई है। डॉक्टर्स की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। धमकी भरा फोन आने के बाद डॉक्टर और उनके परिवार के लोग दहशत में हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed