PATNA : सड़कों पर तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाना बाइकर्स को पर महंगा, पुलिस ने 1191 वाहनों से वसूला 23 लाख रूपये जुर्माना

पटना। राजधानी पटना में तेज गति से वाहनो को सड़क पर दौरान आम बात हो गई है। वही आज पटना यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, राजधानी पटना की सड़कों पर तेज रफ़्तार के कहर ने कई मासूमो सहित वाहन चालकों को मौत के मुंह में भेज दिया है। ऐसे रफ़्तार पर ब्रेक लगाने व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगो पर यातायात पुलिस द्वारा कई मुख्य सड़क मार्गों पर ओवर स्पीड रीडर मशीन से लैश पुलिस जवानो की तैनाती की गयी। इसी क्रम में 1 जून से 21 जून 2023 के करवाई में अबतक कुल 1191 तेज गति से ड्राइव करनेवाले वाहनों के वाहन चालकों से 23 लाख 82 हजार की जुर्माना राशि वसूला गया है। जिसमे गाँधी मैदान थाना क्षेत्र से 48 हजार 500, बाईपास थाना क्षेत्र से हजार 500 और सगुना मोड़ से 14 हजार का तेज गति वाहन चलाने का फ़ाईन वसूला गया है। बता दे की हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्नैचरों के तेज गति से बाइक के घुस जाने का मामला सामने आया था। फिलहाल तेज गति से वाहनों को ड्राइव करना अब राजधानी में किसी को भी भारी पड़ सकता है।

About Post Author

You may have missed