November 14, 2025

PATNA : एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, एकाउंटेंट की बाइक समेत मोबाइल लेकर हुए फरार

पटना। गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर पर सोमवार की रात बदमाशों ने एक निजी कंपनी के एकाउंटेंट दीपक कुमार सिंह पर फायरिंग की और बाइक व मोबाइल फोन लूट कर भाग गये। इस दौरान बदमाशों व दीपक के बीच में हाथापाई भी हुई। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये। फरार होने के दौरान हड़बड़ी में बदमाश का एक देशी पिस्तौल गिर गया। जिसे लेकर दीपक पैदल ही गांधी मैदान थाना पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगालेगी। बदमाशों ने लूटे गये मोबाइल फोन को टीपीएस कॉलेज गली में फेंक दिया, जिसे बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार सिंह संपतचक के रहने वाले हैं और ये फ्रेजर रोड में एक निजी कंपनी के कार्यालय में अकाउंटेंट का काम करते हैं। सोमवार की रात काम निबटाने के बाद बाइक से घर जाने के क्रम में तीन की संख्या में रहे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर पर घेर लिया। बाइक छीनना शुरू कर दिया। दीपक भी उनसे भिड़ गये और हाथापाई हुई। इस दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। वही लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।वारदात की छानबीन की गयी। पुलिस ने दीपक को अपने साथ लिया और कंकड़बाग की तरफ लगे CCTV कैमरे के फुटेज को खंगालकर जांच में जुट गई है।

You may have missed