December 10, 2025

PATNA : कंकड़बाग से कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर निगरानी विभाग ने की छापेमारी

पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को एक कार्यपालक अभियंता को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया। है कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार के खिलाफ मिली शिकायत के बाद गुप्त सूचना पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की। इसी दौरान उसे 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। राजेश कुमार पटना के कंकड़बाग स्थित नूतन अपार्टमेंट में रहता है। निगरानी टीम ने उसके आवासीय परिसर में छापेमारी की और उसे रुपयों के साथ धर दबोचा। आरोपी कार्यपालक अभियंता के आवासीय परिसर पर निगरानी अन्य प्रकार की छानबीन कर रही है।

 

You may have missed