BIG EXCLUSIVE: अनंत के चुनावी रण का आगाज, हजारों गाड़ियों के साथ मुंगेर लोकसभा में रोड शो

पटना/ बाढ़। बिहार के हॉट सीट माने जाने वाले मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आज मोकामा के निर्दलीय विधायक एवं महागठबंधन से संभावित लोकसभा प्रत्याशी अनंत सिंह ने चुनावी रण का आगाज करते हुए शुक्रवार को रोड शो का आयोजन किया। जिसमें हजारों चार पहिया के साथ ही दो पहिया वाहन शामिल थे। इस रोड शो की मॉनिटरिंग खुद बाहुबली विधायक अनंत सिंह कर रहे थे। अनंत सिंह का वाहन सबसे आगे चल रहा था और बाकी वाहन उनके काफिले के पीछे एक लेन में धीरे धीरे चल रहे थे। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि इस दौरान अनंत सिंह कुछ भी कहने से बचते रहे। बस वे सड़कों पर उनके काफिले को देखने के लिए उतर आए भीड़ का हाथ जोड़ अभिवादन करते रहे। गौरतलब हो कि मुंगेर लोकसभा से अनंत सिंह के चुनावी रण में उतर जाने से यह सीट काफी दिलचस्प हो गई है क्योंकि अब यह लड़ाई सरकार वर्सेस अनंत हो चुका है। क्योंकि एक तरफ जदयू के कद्दावर नेता एवं नीतीश के काफी करीबी माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हैं, तो दूसरी तरफ अनंत सिंह। वहीं इस रोड शो को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना रही। पटना सीमा पुलिस रोड शो पर पैनी निगाहें बनाई रखी और पूरे रोड शो की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान हर चौक चौराहे पर पुलिस मौजूद रही।
बता दें कि अनंत सिंह के रोड शो में पटना से अथमलगोला तक 1000 से अधिक गाड़ियों का काफिला था, फिर जैसे-जैसे काफिला आगे की ओर बढ़ता गया, वैसे वैसे और गाड़ियां काफिले के साथ जुटती गई। हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों में काफी अनुशासन देखा गया। किसी ने सरकार विरोधी नारेबाजी नहीं की और जैसा निर्देश था उसका हरसंभव पालन भी करते दिखे। इस दौरान भुनेश्वरी चौक, मलाही, एनटीपीसी, मोकामा, बाढ़ आदि स्थानों पर उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ अनंत सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। हालांकि इस रोड शो के दौरान अनंत एक- दो जगह मात्र रुके और पूरे रोड शो की खुद मॉनिटरिंग करते रहे। रोड शो को लेकर अनंत सिंह के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पूरे मुंगेर लोकसभा को बैनर-पोस्टर से पाट दिया था। बताया जाता है कि खुद बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी थी कि वे किसी के विरोध में नारेबाजी ना करें। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। किसी कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ में नारेबाजी नहीं की, हां राहुल और सोनिया के समर्थन में उनके समर्थकों ने खूब नारे लगाए। गाड़ियों का काफिला इतना लंबा था कि जब अनंत सिंह का वाहन पंडारक पहुंच गई थी तो उसके पीछे वाले वाहन बाढ़ में ही था।

You may have missed