October 29, 2025

27 जून से हो सकती है शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा, तैयारी में जुटा विभाग

पटना। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा 27 से संभव है। इस बाबत बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 27 से 30 जून के बीच एक पाली में निर्धारित की गयी है। इससे संबंधित पत्र सभी जिलाधिकारियों को भेजा गया है। सभी से 6 जून तक आयोग ने परीक्षा के आयोजन के लिए सेंटर की स्थित स्पष्ट करने के लिए कहा है। इधर, आयोग के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहले पत्र भेजा गया था। हालांकि अब स्थिति बदल गई है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अतिथि शिक्षकों को मौका देना होगा। इनके लिए फिर से आवेदन लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में परीक्षा की तिथि में बदलाव संभव है। अतिथि शिक्षकों को क्या वेटेज देना है, इससे संबंधित शिक्षा विभाग से प्राप्त आदेशों का पालन भी करना है। बताते चलें कि पहले आयोग ने जो कैलेंडर जारी किया था, उसमें दस जून से परीक्षा होनी थी। अब नई तिथि जो सभी जिलों में भेजी गई है, उसमें भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इस मामले में अभी हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने फिलहाल परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा रखी है। बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण की परीक्षा सबसे पहले पांच मार्च को ली गई थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द हो गई थी। तीसरे चरण के तहत 87,774 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालन्दा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णियां, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढी, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सारण, सीवान और गोपालगंज को केंद्र बनाया गया।

You may have missed