पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने मचाया कोहराम, पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोलियों से भून कर हत्या, खौफ का आलम

पटना।राजधानी पटना के अपराध प्रभावित नौबतपुर में अपराधियों ने फिर जघन्य घटना को अंजाम देते हुए पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय तथा खौफ का माहौल स्थापित हो गया है।

राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। पटना के नौबतपुर थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना के दौरान गोलियां बरसाने वाले अपराधी महिंद्रा थार गाड़ी पर सवार थे।उन्होंने घर कर मृतक को पांच गोलियां मारी मृतक की पहचान चिरौरा निवासी अमरेंद्र कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार 25 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है मृतक प्रशांत अपने गांव में शैलेंद्र सिंह के दालान में बैठा हुआ था। गांव को भी कुछ लोग साथ में थे, इसी बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर को लेकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोली मारकर प्रशांत को मौत के नींद सुला दी। वारदात अंजाम देने के बाद अपराधी थार से फरार हो गये। हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है। कहा जा रहा है की गोली मारने वाला युवक प्रशांत के दोस्त था। मृतक मुखिया का चुनाव लड़ा था।

You may have missed