पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की आधिकारिक पुष्टि,सस्पेंस समाप्त, शोक की लहर

नई दिल्ली।बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की खबरों के बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है इसके पूर्व तिहार जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन के मौत की खबरों को अफवाह बताया था। इधर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के समर्थकों का भी कहना है कि उनकी मौत की खबर को अभी कंफर्म नहीं किया गया था।तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली राजद नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित थे।कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।बीते एक सप्ताह से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शहाबुद्दीन का उपचार चल रहा था। आज सुबह से ही बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की खबरें चलने लगी थी।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म तथा कई न्यूज़ चैनल में भी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की खबरें आईं।इसी बीच फेसबुक पर शहाबुद्दीन के नाम से चलने वाले फेसबुक पेज पर संदेश आया कि ‘अभी हम जिंदा हैं,बस ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम हुआ है’। आज सुबह से ही पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार था।कई बार मौत की खबरें आई कई बार उसे अफवाह बताया गया।मगर अंततः जेल प्रशासन ने उनके मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी।

About Post Author

You may have missed