सेवानिवृत्ति अभियंता प्रमुख राकेश कुमार चुने गए इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के अध्यक्ष

पटना।पटना में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस बिहार स्टेट चैप्टर का वार्षिक आम सभा का बैठक आज आयोजित हुआ।इस बैठक में गवर्नर काउंसिल के सदस्यों के साथ-साथ बिहार स्टेट चैप्टर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।जिसमें आम सभा की बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों ने अपने-अपने राय जाहिर किए। आयोजित बैठक में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस, बिहार स्टेट चैप्टर, पटना का वार्षिक आम सभा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य तथा गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों का चुनाव संयोजक श्री रवीन्द्रनाथ प्रसाद, का० अभि० की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। श्री राकेश कुमार, सेवा निवृत अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग – अध्यक्ष, श्री वरूण कुमार सिंह, सेवा निवृत मुख्य -अभियंता, भवन निर्माण विभाग – उपाध्यक्ष, श्री रामज्ञा कुमार, मुख्य अभियंता (उत्तर) भ० नि० वि० सम्मानितसचिव, श्री अरूण कुमार ठाकूर, सेवा निवृत, का० अभि० एवं अन्य सदस्य तथा गवर्निंग काउंसिल में ई० राम सागर प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, नगर विकास विभाग, विनोद कुमार झा, निदेशक कार्य एवं संयंत्र, बासु निर्वाचित हुए।

You may have missed