पटना में 24 फरवरी से शुरू होगा इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन, सीसीटीवी से होगी निगरानी

  • हर मूल्यांकन केंद्र में बनेंगे कंट्रोल रूम, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को रोज करना होगा अपडेट

पटना। बिहार में आज मैट्रिक की परीक्षा का अंतिम दिन है। आज के बाद आगामी 24 फरवरी से राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। इस संबंध में बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने में इतिहास बनाने की तैयारी में है और इस बार पिछले बार से कम समय में रिजल्ट देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। पटना में 24 फरवरी से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर शहर के केंद्रों पर इंटर का मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन को लेकर मेकर व चेकर को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है। मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों के साथ ही एमपीपी व चेकर-मेकर को 23 फरवरी को योगदान करना है। वहीं मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त मेकर व चेकर का प्रशिक्षण 23 फरवरी को होगा। 28 फरवरी को मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान करना है। एक मार्च से मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू होगा। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी। साथ ही केंद्र के बाहर, बरामदे में और मूल्यांकन के लिए निर्धारित कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। सीसीटीवी कैमरों के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा।
एक मार्च से 12 मार्च तक होगा मैट्रिक का मूल्यांकन
वहीं अंकों की पोस्टिंग के लिए एक मूल्यांकन केंद्र पर कम से कम सात कंप्यूटर लगाये जायेंगे। छह कंप्यूटर से अंकों की एंट्री होगी। बताया जाता है की मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन जल्दी समाप्त करने के लिए दो पालियों में उत्तर पुस्तिकाएं जांची जायेंगी। पहली पाली में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक मूल्यांकन होगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किया गया है। जिले में मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए छह केंद्र और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी से 5 मार्च तक होगा, जबकि मैट्रिक का मूल्यांकन एक मार्च से 12 मार्च तक होगा।

About Post Author

You may have missed