October 29, 2025

बिहार से सबक लेकर पूरे देश में हो जातीय गणना, केंद्र के इनकार के बाद सरकार ने करवाकर नया उदाहरण पेश किया : उपमुख्यमंत्री

पटना। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। जातीय जनगणना की रिपोर्ट के सामने आने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी इसे लेकर निशाना साधा। कहा कि पीएम मोदी ने जातीय गणना की मांग को नकार दिया था। लेकिन बिहार सरकार ने अपने बलबूते जातीय जनणना कराया। कम समय में हमलोगों ने यह काम किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट से अब गरीबों के लिए योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि देशभर में जातीय जनगणना होनी चाहिए। केंद्र सरकार को यह देशभर में कराना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने सरकार बनने के बाद ही जानकारी इकट्ठा की और आज ऐतिहासिक दिन पर ऐतिहासिक काम किया गया है। जबकि भाजपा द्वारा कितनी बार बाधा पहुंचाई गयी लेकिन इसके बावजूद इसे बिहार में कराने में हम सफल हुए। जब हम नेता विरोधी दल थे तभी सदन में हमने प्रस्ताव रखा था। हमने पीएम से मिलने का भी प्रस्ताव रखा था। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे कराने से मना कर दिया था। जिसके बाद अपने बलबूते बिहार सरकार ने जातीय गणना कराया और आज इसका रिपोर्ट भी जारी कर दिया गया है।

You may have missed