PATNA : रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन पर EOU की बड़ी कार्रवाई, अवैध संपत्ति के मामले में कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

पटना। राजधानी पटना के रूपसपुर में आर्थिक अपराध इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के थानाध्यक्ष मधुसूदन के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार, उन पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से धन अर्जित किया है। जिसके बाद थाना अध्यक्ष मधुसूदन के औरंगाबाद के चोरम गांव स्थित पैतृक आवास, आनंद विहार कॉलोनी स्थित आवास और रूपसपुर थाना परिसार में आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है। वही आर्थिक अपराध इकाई ने थानाध्यक्ष मधुसूदन ने अपने वैध स्रोतों से करीब 62।57 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई हैं। वही साथ ही उन्होंने अपने परिजनों के नाम से भी अवैध संपत्ति खरीदी है। इस मामले में जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। इसके बाद बुधवार को इकाई की टीम ने थानाध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी की है।

जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना के रूपसपुर थाना के थानाध्यक्ष मधुसूदन के खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद इसकी जांच के लिए टीम गठित की गयी। फिर आर्थिक अपराध की टीम ने मधुसूदन के आनंद विहार कॉलोनी स्थित आवास, रूपसपुर थाना परिसर, और औरंगाबाद जिले स्थित उनके पैतृक आवासा पर छापेमारी की है।

About Post Author

You may have missed