पटना में घर-घर जाकर जातीय गणना में परिवार की पूरी जानकारी ले रहें गणना कर्मी
पटना।(अजीत कुमार)बिहार में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर दूसरे चरण का जातीय जनगणना शुरू हो जाने के बाद पटना जिला में जिला अधिकारी के फुलवारी शरीफ में जातीय जनगणना कार्य का निरीक्षण से जनगणना कर्मियों का उत्साह बढ़ा हुआ है। फुलवारी शरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 पूर्णेन्दु नगर में जातीय गणना के दूसरे फेज की शुरूआत हुई। जातीय गणना के कार्य के दौरान फुलवारी शरीफ नगर परिषद के साथ स्थानीय वार्ड पार्षद हरे राम ,नगर परिषद से सीआरपी राधा कुमारी ,शोभा और अस्मिता के साथ विकास मित्र सह प्रगणक रजनी कुमारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे। गणना करने पहुंचे कर्मियों को पूर्णेन्दु नगर में रहने वाले एक परिवार ने दरवाजा खोला। कर्मियों ने दरवाजा खोलने वाली महिला से नाम पूछा ,जवाब मिला कविता कुमारी पति का नाम तारिणी प्रसाद भवन निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता। इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है इसके अलावा उनके एक बेटा है जो चेन्नई में रहते हैं। बेटा आदित्य सुमन चेन्नई में स्वर्ण भूमि एकेडमी में म्यूजिशियन का पढ़ाई करते हैं। इसके बाद दूसरे दरवाजे पर जातीय गणना करने वाले कर्मी पहुंचे, जहां फुलवारी प्रखंड के पलंगा प्लस टू उच्च विद्यालय से रिटायर्ड प्रिंसिपल मंजू सिन्हा दरवाजे पर उनका स्वागत करते हैं । मंजू सिन्हा के पति नागेंद्र जी भी वहां मौजूद होते हैं। जातीय गणना करने वाले उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करते हैं। बताया गया की दोनों पति-पत्नी यहां इस घर में रहते हैं ।बड़ा पुत्र विमल कुमार इंजीनियर हैं जो रानीपेट चेन्नई में फैक्ट्री चलाते हैं। छोटा पुत्र निर्मल कुमार भी इंजीनियर हैं जो बंगलोर में मिंत्रा में जॉब करते हैं।बड़ी बहू भी इंजीनियर है जबकि छोटी बहु प्राइवेट स्कूल टीचर है ,सभी बेटा बहु बैंगलोर में ही रहते हैं।इसके अलावा करीब दस किराएदार हैं जिनके करीब 20 लोग हैं। जो किराएदार यहां अपना जातीय गणना करवाना चाहते हैं उन्होंने गणना करवाया है।


