January 28, 2026

पीयू में स्नातक नामांकन के लिए 9 जून से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा, पिछले साल की तुलना में इस बार कम आये आवेदन

पटना। पीयू में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए आवेदनों की संख्या घट गई है। इसबार आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 14 हजार है, जबकि पिछले वर्ष आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या है 20 हजार थी। इसका सबसे बड़ा कारण सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया जाना है। वोकेशनल कोर्सों में दो हजार के आसपास आवेदन प्राप्त हुये हैं। इसके पहले भी पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन और प्रवेश परीक्षा के शिड्यूल में बदलाव किया गया था। विश्वविद्यालय की ओर से 4 जून से आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी गयी गई थी। छात्रों के पास आवेदन का अंतिम मौका है। सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आया था जिसकी वजह से आवेदन का यह मौका दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व से तय 18 जून की प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया है। वहीं बीए, बीएससी और बीकॉम में अब तक 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके अलावा स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स के लिए चार हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पटना विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले छात्रों की रफ्तार पिछले साल की तुलना में कम है। हालांकि, पटना विश्वविद्यालय में स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों को मिलाकर पौने पांच हजार सीटें हैं। इसमें साइंस की पढ़ाई के लिए साइंस कॉलेज छात्रों की पहली पसंद होती है।

You may have missed