गया में अपराधियों ने घर में घुसकर किसान को मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

गया। बिहार के गया में अपराधियों ने घर में घुसकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार की देररात किसान अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था। इसी बीच अपराधी किसी तरह घर में घुसे और 45 वर्षीय भुजल पासवान को गोली मार दी। सुबह जब घर वालों को इसकी खबर हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना टिकारी अनुमंडल के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत रौना गांव की है। मृतक की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप पासवान के बेटे भुजल पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भुजल पासवान किसानी का काम करते थे। घटना के बाद इसकी सूचना कोंंच थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। घर वाले किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल कोच थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस तरह की घटना के बाद रौना गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोगों की मानें, तो भुजल पासवान की दो शादी थी। पहली पत्नी से तीन बच्चे और दूसरी से भी तीन बच्चे हैं। दोनों पत्नियां भी घर में ही रहती है। इनमें किसी तरह का विवाद घर में नहीं था। वहीं, इस संबंध में कोच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है, जिसकी पहचान रौना के निवासी भुजला पासवान के रूप में हुई है। शव को बरामद कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

You may have missed