खबरें फतुहा की : प्रखंड में शनिवार से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, बालू लदा ट्रैक्टर चोरी

फतुहा प्रखंड में शनिवार से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, तैयारियां पूरी
फतुहा। शनिवार से पटना के फतुहा प्रखंड के सभी 15 पंचायत में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके पहले प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मवीर कुमार के मुताबिक प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन सुबह दस बजे से शुरू होगी। हर पद के लिए प्रखंड परिसर के अंदर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों के साथ-साथ सिर्फ प्रस्तावक ही काउंटर तक जा पाएंगे। समर्थकों को प्रखंड परिसर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। विदित हो कि मुखिया पद के लिए बीआरसी भवन में दो काउंटर बनाए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय के दुर्गा मंदिर के समीप दो काउंटर बनाए गए हैं। सरपंच के लिए कार्यालय के दक्षिणी भाग में दो काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही पंच के लिए सभागार भवन तथा वार्ड सदस्य के लिए मनरेगा के नये भवन में काउंटर बनाए गए है।

बालू लदा ट्रैक्टर चोरी, मामला दर्ज
फतुहा। शुक्रवार को सोनारु बगीचा के पास से एक बालू लदा ट्रैक्टर चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे ट्रैक्टर मालिक सह चालक हिलसा के ढीबरा निवासी तरुण कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नवादा जिले से बालू लेकर शुक्रवार की सुबह सोनारु बगीचा के पास पहुंचा था। सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ी कर बगीचे की तरफ ट्रैक्टर चालक शौच के लिए चला गया। करीब बीस मिनट बाद जब वह उस जगह पर आया तो ट्रैक्टर उस जगह से गायब थी। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।