PATNA : फतुहा में डाक पार्सल कंटेनर से 285 कार्टून अंग्रेजी शराब वरामद, गंगा के रस्ते दूसरे जिलों में भेजने की थी योजना

पटना। पटना सिटी के फतुहा में सोमवार को मद्य निषेध विभाग ने राजस्थान से चलकर पटना लाए गए डाक विभाग की पार्सल भेजने वाली कंटेनर से 25 लाख से अधिक की शराब जब्त की गई है। वही मद्य निषेध विभाग का यह मानना है कि जब्त की गई शराब को गंगा नदी के घाट पर नाव से दूसरे जिले में भेजने की योजना बनाई जा रही थी। वही बताया जा रहा है की मध निषेध विभाग की पुलिस ने फतुहा थाना के खिरोधरपुर के पास गंगा घाट पर शराब से भरे कंटेनर को जप्त किया है। वही बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की भनक लगते हैं गाड़ी का ड्राइवर और खलासी वहां से फरार हो गया। वही जप्त किये शराब की कीमत लगभग 25 लाख के आसपास की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मध निषेध विभाग के पटना प्रभारी इमरान अंसारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर गंगा के रास्ते शराब की डिलीवरी होने वाली है।

वही सूचना मिलते ही उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों के साथ फतुहा के पास जाल बिछाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक डाक विभाग की राजस्थान की कंटेनर नजर आई। जहां से कंटेनर के माध्यम से शराब को नाव के रास्ते गंगा के उस पार ले जाने की तैयारियां चल रही थी। वह गंगा के घाट पर पहुंचे तो ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने जब डाक पार्सल लिखें कंटेनर को जप्त किया तो उसमें से 285 कार्टून अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ज़ब्त किए गए शराब की बोतलें किसकी थी और यह कहां के लिए सप्लाई किया जा रहा था।

About Post Author

You may have missed