पटना में अल्टो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, होली में खपाने की थी तैयारी

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। होली में लाल पानी मुहैया कराने में अवैध शराब के तस्कर काफी सक्रिय हैं। वही पटना पुलिस की पैनी निगाह रेल से लेकर सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों पर रखी जा रही है। बता दे की मद्य निषेध और बिहार पुलिस ने शराब की तस्करी रोकने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वही इसी कड़ी में पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अल्टो कार से भारी मात्रा में तस्करी कर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ा है। पटना पुलिस ने सूचना के आधार पर लावारिस अवस्था में कर को बरामद किया। पुलिस अब इस शराब की खेप को लाने वाले की तलाश कर रही है। बताते चले की बिहार में शराब बंदी ने अपने 7 साल पूरे कर लिए है। वही बावजूद इसके तस्कर किसी न किसी जुगार से अवैध शराब की खेप को अन्य राज्यों से तस्करी कर बिहार में लाने में सफल हो जाते है और पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है।

About Post Author

You may have missed