गोपालगंज में इंजीनियरिंग के छात्र ने पुल से कूदकर दी जान, परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था
गोपालगंज । जिले के विजयीपुर थाने के महुअवा गांव में इंजीनियरिंग के छात्र ने पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश की जा रही है।

इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मरने वाला महुअवा गांव के कृष्ण कुमार का बेटा रानू कुमार है। रानू दो साल तक खड़गपुर आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि रानू मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
उसने विजयीपुर माडर घाट के पुल के ऊपर से छलांग लगाकर जान दे दी। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था। परिजन और स्थानीय मछुआरे नदी में रानू के शव की तलाश में जुटे हैं। सीओ बीएन राय ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है शव की तलाश चल रही है।

