पालीगंज में सड़कों के किनारे लगा अतिक्रमण हटा, जिला प्रशासन के आदेश के बाद दुकानदारों ने सड़क किया खाली

पटना। राजधानी पटना में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। राजधानी के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित मुख्य सड़कों के दोनों किनारे अतिक्रमण की वजह से आय दिन होने वाले महा जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पालीगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कई दिनों से व्यापक अभियान को सफलता मिलनी शुरू हो गई है। SDM जयचंद्र यादव ने घूम-घूमकर सभी दुकानदारों को पिछले दिनों चेतावनी देते हुए कहा था कि आपलोग खुद ही सभी दुकानदार सड़क किनारे से अपना अतिक्रमण को हटा ले, वर्ना आप लोग खुद नहीं हटाएंगे तो मजबूर होकर अनुमंडल प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ेगा। वही अनुमंडल प्रशासन की बुलडोजर चलाने की धमकी का असर साफ दिखाई देने लगा है। सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सड़क किनारे से हटाने लगे हैं। बता दे की दर्जनों दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें हटा लिए है। जिसके कारण थाने परिसर के सामने चूड़ी दुकानें, सब्जी मंडी की दुकानें लगभग हट चुकी है।

वही सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त होने से वहा का नजारा बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है। सड़के चौड़ी और साफ सुथरा दिखाई दे रही है। फिर भी अभी भी बड़े पैमाने पर फल मंडी की दुकानें, मांस-मछली समेत अन्य चीजों की सैकड़ों दुकानें सड़कों की अतिक्रमण से हटाना बाकी है। आगे अनुमंडल प्रशासन की क्या कदम होगी देखनी होगी? पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बजार की सड़कों की चारों ओर अतिक्रमण की गम्भीर समस्या अभी भी बनी हुई, जिसे खाली करना एक बड़ा चुनौती अनुमंडल प्रशासन के लिए होगी? वही दूसरी ओर अभी बहुत बड़े पैमाने पर सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मामले पेंडिंग है। जिसमें नाला रोड, बिहटा मोड़ से लेकर दुर्गा स्थान तक की मिट मांस, फल की दुकानें, गुमटी लगाने वाले, खनपुरा खिडी मोड़ वाली सड़के के साथ साथ चंढोस मोड़ से लेकर बेसिक स्कूल तक सभी सड़कों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की बड़े समस्याएं अभी भी बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर एक बहुत बड़ा और अहम अतिक्रमण है वह यह है की पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के सभी चौक-चौराहे पर टेंपो स्टैंड और बस स्टैंड की वजह से भी बड़े पैमाने पर जाम की समस्याएं उत्पन्न होती है। उसे भी कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ हटानी होगी। वही जब SDM जयचंद्र यादव से दुकानदारों की पुर्णवास के लिए दूसरे जगह-जगह देने लिए सवाल मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक हम किसी को दूसरे जगह जाने के लिए नहीं कह रहे, अनुमंडल प्रशासन सिर्फ सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कह रही वे जहा जाना चाहते हो जाए इसके लिए अनुमंडल प्रशासन जिममेदार नहीं। उन्होंने आधिकारिक तौर कुछ भी कैमरे के सामने कहने से इंकार कर दिया।