नालंदा में 26 मई को लगेगा रोजगार मेला, 1550 पदों पर मिलेगी नौकरी

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में 26 मई को रोजगार मेला लगने वाला है। यह जॉब कैंप बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर एमसीसी परिसर में लग रहा। इस रोजगार मेला में आईटीआई डिप्लोमा इंटर पास 1550 पदों पर बहाली होनी है, जिसमें पांच कंपनी इसमें शामिल होंगे। उसके प्रतिनिधि साक्षात्कार के बाद युवाओं का चयन करेंगे। इसमें दो फोटो व शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर 18 से 35 साल तक के युवा शामिल हो सकते हैं। उनका जिला नियोजनालय से निबंधित होना आवश्यक है। कैंप में भी निबंधन की व्यवस्था रहेगी इसके लिए युवाओं को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि इस कैंप में मुंद्रा की अडानी सोलर, हैदराबाद की एमआरएफ, पुणे की टाटा मोटर्स, वादी की माइक्रो टर्नर, नोएडा की डिक्सन कंपनी शामिल होगी। चयनित युवाओं को 11800 रुपए से लेकर 15500 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य लाभ भी मिलेंगे। इन युवाओं को गुजरात के मुंद्रा, हैदराबाद के तेलंगाना, महाराष्ट्र के पुणे हिमाचल प्रदेश के बादी और उत्तर प्रदेश के नोएडा में काम करना होगा।

About Post Author

You may have missed