पटना में तीन दिन पहले चोरी हुआ लोहे का सरिया और इलेक्ट्रॉनिक समान बरामद, एक गिरफ्तार

पटना। बिहार में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। बेखौफ अपराधी हर रोज पुलिस को चुनौती दे रहे है। इसी कड़ी में पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। पुलिस द्वारा हर रोज अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटना पुलिस ने तीन दिन पहले चोरी हुए लोहे का सरिया और इलेक्ट्रॉनिक समानों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बकरियां टोला का है। जहां मोहम्मद मेराज के मकान में पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से चोरी का सरिया सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की बरामदगी हुई है। आलमगंज थाना के दारोगा प्रीतम सिंह ने बताया कि तीन दिनों पूर्व चोरी की घटना हुई थी। जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद मेराज के मकान में जब छापेमारी की गई। वही इस छापेमारी में चोरी की गई सभी समानों की बरामद हो गयी है। मामले में मोहम्मद मेराज की गिरफ्तारी की गई है। जिससे पूछताछ जारी है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि आरोपी पहले भी किसी मामले में जेल जा चूका है। इस चोरी की घटना में और कितने लोग शामिल थे यह भी पता लगाया जा रहा है।

You may have missed