PATNA : नौबतपुर में छत पर सो रहे अधेड़ की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

पटना। पटना के नौबतपुर में छत पर सो रहे एक अधेड़ की 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से मंगलवार की सुबह मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने पटना-नौबतपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। लोगों का यह मानना है कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देते हैं और बिजली के तार को वहां से नहीं हटाते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है। घटना के बाद लक मुसहरी पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लख मुसहरी पर नरेश मांझी (40) अपने घर की छत पर सोए थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जैसे ही उनकी नींद खुली, वह शौच के लिए उठे थे। इसी बीच छत के ऊपर से गुजर रहे तार के संपर्क में आने से नरेश मांझी बुरी तरह झुलस गए और इसी क्रम में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हुए और पटना-नौबतपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आक्रोश बिजली विभाग पर भी फुट पड़ा। पुलिस के काफी समझाने के बावजूद भी लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम खत्म करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।
