October 29, 2025

फतुहा : ढाबा कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

फतुहा। शनिवार को फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर नयका रोड के समीप स्थित एक ढाबा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजन फतुहा पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक के परिजनों ने ढाबा कर्मियों के खिलाफ मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के चंदौर गांव निवासी स्व. राजकुमार प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र चुन्नु कुमार है।
मृतक के पत्नी के मुताबिक मृतक पिछले कई महीने से नयका रोड स्थित एक ढाबा में कर्मचारी के रुप में काम कर रहा था। शनिवार को सुबह ही फोन पर मृतक के साथ बात हुई थी। मृतक अपने पत्नी को तबियत खराब होने की बात कही थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद ढाबे पर काम करने वाले एक शख्स ने फोन पर सूचना दिया कि उसकी मौत हो गई है। एसआई ललित विजय ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। उनके मुताबिक मृतक की मौत करंट लगने से ही हुई है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हो जाएगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है।

You may have missed