काराकाट में पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगाड़ा, बड़े अंतर से राजाराम सिंह चुनाव जीते

पटना। देश में नई सरकार के गठन के लिए मतगणना का काम जारी है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों और रुझानों के अनुसार एक बार फिर से एनडीए सरकार को देश में स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन में भी एनडीए को जबरदस्त टक्कर दी है। वही बात अगर बिहार की की जाए तो बिहार में एनडीए और इंडिया में जोरदार टक्कर देखने को मिली है। कई सीटों पर इंडिया ने उलटफेर करते हुए एनडीए के उम्मीदवार को हरा दिया है। इसी बीच बिहार की हॉट सीट में से एक कहीं जाने वाली काराकाट लोक सभा सीट पर इंडिया गठबंधन समर्थित माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय पवन सिंह को 95 हजार से अधिक वोटो से चुनाव हार दिया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिली आंकड़ों के अनुसार अब तक की काउंटिंग में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह से तकरीबन 95 हज़ार से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने निर्दलीय मैदान में उतरकर एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा का खेल खराब कर दिया। वह इस चुनाव में अब तक 2.41 लाख वोट लेकर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने इस चुनाव 2.3 लाख से अधिक वोट हासिल करके उपेंद्र कुशवाहा का काम खराब करते हुए इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। काराकाट की सीट जीत दर्ज करने के बाद राजाराम सिंह ने कहा कि मैं यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं। चुनाव सकारात्मक हुआ है। संविधान, लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई। मोदी सरकार ने जनता तबाह हो चुकी है। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता में रोष है। काराकाट में मुकाबला काफी कड़ा रहा है। बीजेपी के बड़े-बड़े नात उपेंद्र कुशवाहा के लिए प्रचार किया, जबकि पवन सिंह ने भी इलाके में लगातार मौजूदगी बनाए रखी। पवन सिंह के प्रचार में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे एनडीए और महागठबंधन, दोनों टेंशन में थे। हालांकि मतगणना के बाद पवन सिंह रेस से लगभग गायब हो गए हैं।
