November 18, 2025

PATNA : सुबह-सुबह टहलने निकली बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट के दौरान गला दबाकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना में परसा बाजार थाना क्षेत्र के पुनपुन सुरक्षा बांध पर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गला दबाकर उस वक्त हत्या कर दी जब सुबह सुबह बुजुर्ग टहलने निकली थी। मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने बुजुर्ग महिला का शव सुरक्षा बांध के किनारे खेतों में प्रदेश शोर मचाने लगे। मृत महिला की शिनाख्त पास के गांव तारणपुर के रहने वाले अजय कुमार की पत्नी 60 वर्षीय सरोज देवी के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही बुजुर्ग महिला की लूटपाट के दौरान हत्या की खबर सुनकर आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण जमा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने पुनपून गौरीचक सुरक्षा बांध सड़क एवम पटना सिपारा पुनपुन से मसौढ़ी जाने वाली सड़क जाम कर आगजनी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंची परसा बाजार पुनपुन एवं गौरीचक थाना पुलिस को लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए खदेड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकली बुजुर्ग महिला के साथ अपराधियों ने गले में सोना के चैन और अन्य जेवरात लूटपाट करने लगे। जब बुजुर्ग महिला ने अपराधियों का विरोध किया तो गला दबाकर एवम ईंट पथर से कुचलकर हत्या कर शव को सुरक्षा बांध वाले सड़क किनारे खेतों में फेंक दिया और फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद पुलिस घंटो बाद पहुंची जिससे ग्रामीणों का आक्रोश भड़का हुआ था। लोगों को शव को पोस्टमार्टम मेरे लिए ले जाने से पुलिस प्रशासन को रोक दिया और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। गांव वालों का कहना है कि बुजुर्ग महिला सरोज देवी लाखों की कीमत के जेवरात हमेशा अपने शरीर पर पहने हुए रहते थे और अपराधियों को इस बात की पूरी जानकारी थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बुजुर्ग महिला के जेवर लूटपाट के दौरान हत्या करने वाले अपराधी आसपास के इलाके के ही हो सकते हैं जिन्हें संभवत बुजुर्ग महिला पहचान गई होगी उसके बाद उनकी गला दबाकर और ईंट पत्थर से कुछ कुछ कर हत्या कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है हालांकि मौके वारदात पर वरीय पुलिस अधिकारियों की मांग भी जोर पकड़ने लगी। गांव वालों का कहना है कि आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्ती नहीं के बराबर होती है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं। पुलिस सड़क जाम से पुनपुन में पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है हत्या के विरोध में सड़क जाम में जहां-तहां कई वाहनों में पिंडदान करने वाले सैलानियों को फंसे हुए देखा जा सकता है।

You may have missed