पटना में बुजुर्ग महिला छत की तीसरी मंजिल से कूदी, मौके पर हुई मौत

पटना। राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला छत से कूद गई। हॉली डे इन ओयो होटल के तीन मंजिला मकान से छलांग लगाई है। 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक महिला का दाई का काम करती थी। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे महिला ने खुदकुशी की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हॉलिडे के मैनेजर अमरेस कुमार मिश्रा के मुताबिक छठ में राजेंद्र नगर से मकान मालिक के भाई अनिल कुमार सिंह अपनी की पत्नी की देखभाल के लिए बुजुर्ग महिला को लेकर आए थे। छठ के खरना 18 नवंबर को आई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
