September 16, 2025

नालंदा में भूमि विवाद में बड़े ने छोटे भाई को मारी गोली, जानें इसके बाद क्या हुआ

नालंदा । जिले के परबलपुर थाना इलाके के सोनचरी गांव में भूमि विवाद में बड़े ने छोटे भाई को गोली मार दी। इसके बाद पिता व उसके सहयोगियों ने बड़े भाई को पकड़ कर हथियार छीनते हुए पिटाई कर दी, इससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार जब्त कर दोनों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया।

गोली से घायल युवक अनिल सिंह का बेटा निकेश कुमार है, जबकि पिटाई से घायल उनका बड़ा बेटा मुकेश कुमार है। मुकेश की मां श्यामझूला देवी ने बताया कि उनका छोटा बेटा निकेश खेत देखने जा रहा था।

इसी बीच उनके बड़े बेटा मुकेश ने रास्ते में रोककर सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए और मुकेश को पकड़ धुनाई कर दी।

परबलपुर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार गांव और अस्पताल पहुंच कर परिजन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में फायरिंग हुई है।

छोटे भाई को गोली मारने का आरोप बड़े भाई पर है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी। दोनों को इलाज के पटना रेफर किया गया है।

You may have missed