कैमूर : बड़े ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, महज 500 रुपये के लिए खेला खूनी खेल

कैमूर । बिहार के मोहनियां थाना क्षेत्र के सोंधी गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे बड़े भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वो भी महज 500 रुपये के लिए।

गांव के रामू शर्मा (20) का छोटा भाई खुशी कुमार शर्मा (15 वर्ष) उसका 500 रुपये लेकर दुकान से कुछ समान खरीद लिया था। इसकी जानकारी मिलते ही रामू छोटे भाई को डंडे से पीटने लगा। इसी दौरान खुशी शर्मा की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोहनियां पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मोहनियां पुलिस ने रामू को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। महज 500 रुपये के लिए पीट-पीटकर हत्या करने की बात पर ग्रामीण काफी आश्चर्य जता रहे हैं।

You may have missed