September 16, 2025

बेगूसराय : छोटे भाई ने शराब बेचने से मना किया तो बड़े भाई ने लाठियों से जमकर पीटा, सदर अस्पताल में मचा बवाल

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें में बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद छोटे भाई गंभीर रूप से गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा। पिटाई के बाद सदर अस्पताल पहुंचा छोटा भाई राम कुमार साह ने बड़े भाई पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बड़ा भाई बेंगलुरु एवं बंगाल से शराब लाकर बेचता है और उसके द्वारा जब मना किया जाता। तो बार-बार उसकी पिटाई कर देता है। गुरुवार की शाम भी ऐसी ही घटना सामने आई और जब वह शराब बेचने से मना करने गया तो उसकी पिटाई कर दी। रामकुमार साह के अनुसार उसके बड़े भाई का मुफस्सिल थाने की पुलिस से सांठगांठ है अतः जब वह शिकायत करने जाता है तो इसका शिकायत भी नहीं लिया जाता। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव की है।

वहीं सदर अस्पताल पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जब रामकुमार साह को समझाने की कोशिश की तो राम कुमार साह उनसे भी भीड़ गया और सदर अस्पताल में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। राम कुमार साह की मां ने अपने पुत्र का बचाव करते हुए कहा है शराब कारोबार से उसका कोई लेना-देना नहीं है। जमीन को लेकर हुई विवाद के बाद बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पिटाई की है।

You may have missed