November 16, 2025

मुजफ्फरपुर के औराई में मनुषमारा नदी में आठ साल के बच्चे की डूबने से मौत

मुजफ्फरपुर। औराई के पररी गांव में मनुषमारा नदी में आठ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद उसके घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आस-पास के स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान गांव के ही कमलेश सदा के बेटे दिलखुश कुमार (आठ साल) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

परिजनों ने बताया कि रविवार को तीन बजे दिलखुश पुल के पास अकेले खेल रहा था। फिर, देर शाम तक वह नहीं लौटा। इसके बाद उसकी तलाश की। लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी उसका पता नहीं चला। लेकिन, बच्चे का कपड़ा पुल के पास रखा हुआ था।

शक होने पर ग्रामीणों ने मनुषमारा नदी में देर शाम तक खोज की। लेकिन, ग्रामीण के अथक प्रयास के बाद भी बच्चा नहीं मिला। सोमवार की सुबह पुल के पास ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा। फिर, स्थानीय थाने को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बेदौल ओपी प्रभारी मदन राम ने घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

You may have missed